About Us

Hallo! दोस्तो

Mera Share Bazaar के इस ब्लॉग में आप सब का बहुत-बहुत स्वागत है। ये मेरा छोटा सा एक प्रयास है कि मैं अपने Share Bazaar (शेयर बाज़ार) के अनुभव को आप सब के साथ बाँट सकूँ। दोस्तो इस Website को बनाने का मेरा उद्धेश्य यही है कि मेरे वो दोस्त जो शेयर बाज़ार में आना तो चाहते हैं लेकिन भाषा की कठिनाई और शेयर बाज़ार की सही जानकारी न होने की वजह से रुक जाते है। वे लोग Share Bazaar के बारे में जाने, सीखे और इसका लाभ उठा सके। इसके लिए हम Basic से लेकर Advance लेवल तक की ज्यादा से ज्यादा जानकारी को अपनी आम बोलचाल की भाषा में आप सब लोगो तक पहुँचाने का हमारा प्रयास कर रहे हैं।

SHARE BAZAAR में सही शुरुआत

दोस्तो Share Bazaar में कदम रखने से पहले हम कोई न कोई काम जरुर कर रहे होते हैं, जिसे हमने सीखा होता है। समय के साथ-साथ अनुभव और Income भी बढ़ती जाती है। वैसे ही अगर हम शेयर बाज़ार से लाभ लेना चाहते है, तो पहले हमे शेयर बाज़ार के बारे में सीखना होगा। Share Bazaar के बारे में जाने बिना कदम रखना हमेशा मुश्किल भरा हो सकता है। दोस्तो शेयर बाज़ार एक ऐसा बाजार है, जहाँ हम शिक्षा और अनुभव से अपने कमाए हुए धन से और अधिक धन बना सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ आधी अधूरी जानकारी, बिना Basics नियमो को Follow करे, तुरंत Share Bazaar में Trading करने से अपने धन को गंवा भी सकते है।

SHARE BAZAAR किसके लिए है…

दोस्तो Share Bazaar उन लोगों के लिए है, जो इस बाज़ार में Discipline के साथ अपनी एक अलग से Income Generate करना चाहते हैं। कछुआ और खरगोश में से कछुआ की तरह जीतना चाहते हैं, न की खरगोश की तरह तेज दौड कर भी हारना। (कछुआ और खरगोश की कहानी तो बचपन में हम सब लोगों ने सुनी ही है।)

SHARE BAZAAR किसके लिए नहीं है…

Share Bazaar उन लोगों के लिए नहीं है, जो शेयर बाज़ार में रातो रात ढेर सारा धन, बिना शेयर बाज़ार को समझे कमाना चाहते हैं। वो लोग अक्सर अपनी मेहनत से कमाए धन को Share Bazaar में गंवा देते हैं, यानिकी खरगोश की तरह तेज दौड कर भी हार जाते हैं।

रिस्क तब होता है जब आपको पता ही नही होता है कि आप क्या कर रहे हैं.
वॉरेन एडवर्ड बफे

दोस्तो शेयर बाज़ार के बारे में मेरा अनुभव इस Blog के माध्यम से आप सब लोगों तक पहुँचाना मेरी छोटी सी कोशिश है। मुझे भी अभी बहुत कुछ सीखना है। मेरे वो दोस्त जो Share Bazaar के बारे में जानते हैं, मैं उन्हें आमंत्रित करता हूँ, वो भी अपने Share Bazaar के अनुभव को मेरे साथ इस Blog के माध्यम से शेयर करें, इसके लिए आप अपना पोस्ट नीचे दिए गए ईमेल पर हमें भेज सकते हैं, हमारी  टीम आपके पोस्ट का रिव्यु करने के बाद उसे अपने ब्लॉग में शामिल कर लेगी।

धन्यवाद, Thank You!

Gopal S Thakur | Rama Thakur
Email: merasharebazaar@gmail.com